मित्रों आज वैश्वीकरण के बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर बाज़ारीकरण और उदारीकरण की अर्थव्यवस्था में रोजगार के तमाम नए अवशर मिल रहे है वही डिजिटलीकरण, ड्रोन , रोबोट टेक्नोलॉजी एवं e - शॉपिंग के इस दौर में रोजगार में काफी कमी भी आ रही है ! इस विरोधाभासी अर्थव्यवस्था में एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में गैर सरकारी संगठनो के प्रबंधन का क्षेत्र युवाओं को बहुत आकर्षित कर रहा है ! वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट के लिए भारत में ही नही अपितु विश्व के तमाम विकशित देशों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों में पेशेवर सामाजिक प्रबंधकों की मांग बढ़ी है ! असल में एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट के अन्तर्गत वे व्यक्ति आते है जो सामाजिक कार्यों में रूचि रखते है तथा समाज में होने वाली सम सामयिक समस्याओं की फ़िक्र करते हैं ! सामान्यतया एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट का कार्य लोग अपनी रुचियों को पूरा करने के लिए करते थे किन्तु आज के बदलते परिवेश में गैर सरकारी संगठन न सिर्फ एक करियर विकल्प के रूप में उभर रहा है बल्कि उत्साही एवं कर्मठ लोगों के लिए एक स्वरोजगार का बेहतर अवशर बनकर उभरा है ! भारत के सन्दर्भ में शायद ही कोई ऐसी सरकारी योजना होगी जो गैर सरकारी संगठनो के सहयोग के बिना पूरी हो पाए ! लगभग सभी राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की योजनाओं में जैसे स्वास्थ्य सेवा कैम्पैन, पर्यावरण एवं प्रदूषण से जुडी योजनाए , प्राकृतिक आपदाओं में चलाये जाने वाले रहत शिविर, सर्व शिक्षा अभियान के आंदोलन, अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए आश्रय स्थल और ओल्ड ऐज होम का निर्माण कार्य तथा महिला शशक्तिकरण और निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने संबंधी कैम्प इत्यादि ! इन सभी कार्यों को करने के लिए बड़े - बड़े गैर सरकारी संगठनो को जिम्मेदारी सौपी जाती है और इन संगठनो को योग्य एवं पेशेवर लोगों की तलाश रहती है ! आज के दौर में सरकार ने सभी छोटी - बड़ी कंपनियों के सामाजिक दायित्व के लिए कॉर्पोरेट सोसल रिस्पॉसिबिलिटी का निवर्हन करने के लिए एक निश्चित कोष का निर्माण करने का नियम बना रखा है जिससे लगभग सभी कॉर्पोरेट घराने एन0 जी0 ओ0 मैनेजर की नियुक्ति करते है ! वर्तमान समय में एक एन0 जी0 ओ0 मैनेजर का सालाना वेतन तीन लाख रुपये से पचास लाख रुपये तक होता है ! सभी देशी एवं विदेशी कंपनियां अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा एन0 जी0 ओ0 में दान करके देश की ग्रामीण शिक्षा के स्तर में एवं सामाजिक सुरक्षा में सुधार लाने में योगदान कर रही है ! भारत में वतमान में कार्यरत एन0 जी0 ओ0 शिव नाडार फाउंडेशन , सहारा वेलफेयर फाउंडेशन , अजीम प्रेम जी फाउंडेशन , बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, यूनिसेफ, यूनेस्को , डब्ल्यू एच ओ , बचपन बचाओ आंदोलन व मानस पर्यावरण संरक्षण संस्था इत्यादि प्रमुख हैं ! इन सभी एन0 जी0 ओ0 में युवाओं को स्टेट कोऑर्डिनेटर , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, मानव संसाधन प्रबंधक एवं वालेंटियर के रूप में सेवा का अवसर मिलता है ! इन सभी संगठनों में कार्य करने के लिए सामाजिक कार्य एवं आपदा प्रबंधन, कानून एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन की आवस्यकता होती है ! आज लगभग सभी बड़े शहरों में स्नातक , परास्नातक , डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन लेकर इस क्षेत्र में भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है ! प्रमुख रूप से समाज कार्य के विषय में स्नातक एवं परास्नातक का कोर्स करने वाले छात्रों को विशेष वरीयता मिलती है ! साथ ही मनोविज्ञान एवं कम्युनिटी मेडिसिन आदि में परास्नातक करके भी एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट में अच्छे मुकाम को हाशिल किया जा सकता है ! देश और समाज की सेवा के साथ अपने भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है ! इन विषयों में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्व विद्यालय के समाज कार्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है ! देश के कई प्रमुख संसथान है जो समाज विज्ञान के पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिद्ध है जिनमें टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेस , जामिया मिल्लिया विश्व विद्यालय , दिल्ली विश्व विद्यालय , मद्रास स्कूल ऑफ़ सोसल वर्क एवं लोहिया कॉलेज ऑफ़ सॉइल साइंसेस इत्यादि हैं ! ऐसे छात्र जो किन्ही कारणों से बाहर नही जा सकते उनके लिए भी देश में कई पत्राचार विश्व विद्यालय है जो की घर बैठे ऐसे कोर्सेज को उपलब्ध करवाते है जिनमे इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी , मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्विद्यालय व नेता जी शुभास मुक्त विश्व विद्यालय प्रमुख हैं ! इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इन्टरनेट पर सर्च किया जा सकता है ! यदि अधिक जानकारी की आवस्यकता हों तो इस वेबसाइट www.aadidev.co.in पर अपनी क़्वेरी पोस्ट की जा सकती है !
अमित दीक्षित " आदिदेव"
अमित दीक्षित " आदिदेव"
करियर कॉउंसलर एवं डायरेक्टर
आदिदेव करियर कॉउंसलर इंदिरा नगर लखनऊ
www.aadidev.co.in, Email: Aadidev222@gmail.com,
05224042483, 8960330862, 9453934488