हमें अक्सर पता नही होता कि हम जो भी कार्य करेंगे उसका परिणाम कैसा होगा, किन्तु इसका यह मतलब तो नही की हम कुछ भी न करें इससे तो कोई नतीजा ही नही निकलेगा ।
- महात्मा गांधी
मित्रों आज गांधी जी की जयंती है, एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई इंसान हो जो दिन में कई बार न लेता हो, तकरीबन हर भारत वासी उनके नाम और काम से वाकिफ है। और सभी का अपना अलग-अलग आशय होता है। सामान्य तौर मजबूरी का नाम, कभी एक गाल पे तमाचा मारने की बात पर तो कभी सत्य, अहिंसा एवं भारत छोडो आंदोलन को लेकर। आज हमारी सरकारें स्वच्छता के मुद्दे पर गांधी जी का ही उदाहरण प्रस्तुत करती
हैं ।
मैं आप सभी से विनम्र आग्रह करता हूँ कि आइये मिलकर हम संकल्प ले कि हम अपने समाज से कुरीतियों, छुआछूत, जातिगत भेदभाव, नशाखोरी, बेरोजगारी, अशिक्षा, और लिंगभेद को मिटायेंगे और एक नए भारत का निर्माण करेंगे ।
हम सभी भारतवासी गांधी जी के आदर्शों पर चल कर विश्वबंधुत्व का संदेश अखिल विश्व मे फैलाएंगे अपने माता- पिता व वृद्ध जनों, पड़ोसी, सहकर्मी, और सहपाठी के साथ सद्भाव पूर्वक रहेंगे। भारत देश को विश्व गुरु बनाएंगे ।
इसी संकल्प के साथ प्रत्येक जन को जो नित नूतन का सृजन करने में विश्वास रखता है उसे अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस, गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर अनंत शुभकामनाएं ।।।
!! जय जवान,जय किसान !!