सोमवार, 16 जनवरी 2023

दोस्तों नमस्कार, 

आशा है आप सभी अच्छे होंगे और और नए भारत के निर्माण में अनवरत सेवारत होंगे | आज हम विशेष रूप से बात करेंगे स्टार्टअप इंडिया की, दोस्तों स्टार्टअप इंडिया कहने को तो एक स्लोगन मात्र है और इसके कुछ राजनीतिक उद्देश्य हो सकते हैं, किन्तु हमे इस शब्द को वृहद् रूप में देखने की जरुरत है | विगत १४ वर्षो से मैं लाइफ कोच के रूप में करियर गाइड, रिक्रूटमेंट और कॉउंसलिंग का कार्य कर रहा हूँ हमने पाया है की अधिकतर पढ़े लिखे व्यावसायिक डिग्री धारी लोग व्यापार के असफल हो जाने के डर से इसकी शुरुआत नहीं करतें, जबकि लाखों कम शिक्षित लोग वर्षों से अपने व्यापार को कड़ी मेहनत और एकाग्रता से करते हुए हजारों लोगों के लिए रोजगार सृजन का कार्य करते हैं, मुख्य रूप से मेरा यही कहना है की जब तक देश का युवा सृजनात्मकता के साथ रोजगार सृजन का कार्य नहीं करेगा तब तक हम न तो खुद का उद्धार कर पाएंगे न समाज का अतः आप सभी युवओं से आवाहन है की भारत को मजबूत करने का एक ही रास्ता है और वो है आर्थिक मजबूती, ये तभी सम्भव है जब आप स्वरोजगार को बढ़ावा दें, तो अब देर किस बात की आज से ही शुरुआत करें, नए व्यापार की, शुरुआत कैसे करें, कौन सा व्यापार शुरू करें, बिना पूजी के व्यापार कैसे करें ऐसे तमाम सवालों के लिए आप हमारी टीम से ईमेल या व्हाट्सप्प द्वारा संपर्क कर सकते है |