शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

सेमिनार: विषय : हमारे बच्चे विद्यालयों में कितने सुरक्षित है ???

सेमिनार:

विषय : हमारे बच्चे विद्यालयों में कितने सुरक्षित है ???
आदिदेव वेलफेयर फाउंडेशन एवं आई0 ए0 एस० नेक्स्ट संस्थान के तत्वावधान में वर्तमान समय में गंभीर समस्या बन चुके सामाजिक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय वर्तमान समय में विद्यालयों में बच्चों पर हो रहे हिंसात्मक प्रहार पर चिंता व्यक्त की गयी ।
सेमिनार में मुख्य अतिथि श्री डी० के o त्रिपाठी जी ने अपने विचार प्रस्तुत किया बच्चों पर हो रहे प्रहार पर सामाजिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर चर्चा की । विशिष्ट अतिथि श्री शिवम् शुक्ला जी ने बच्चों में नैतिक शिक्षा की कमी और काउन्सलिंग के आभाव की बात कही श्री शुक्ला जी ने आज के समाज में जोइंट फॅमिली में न रहने और अभिभावकों में निगरानी के आभाव पर ध्यान केंद्रित किया । आई0 ए0 एस० नेक्स्ट संस्थान की छात्रा वर्तिका अस्थाना ने विगत वर्षों में और वर्तमान समय में बच्चों पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की । 
फाउंडेशन के सचिव श्री मानस जी ने वर्तमान समय में चलने वाले हिंसात्मक धारावाहिक और मोबईल कल्चर को भी इसका एक प्रमुख कारण बताया ।
सेमीनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने - अपने विचार रखे और विद्यालयों में पैदा हो रहे असुरक्षित माहौल के कारण और निवारण पर चर्चा की गयी । 
सेमिनार में शामिल विद्वानों ने आज के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया और लोगों को मतदान के महत्व और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें