रविवार, 29 अप्रैल 2018

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो ।

मित्रों
यू पी बोर्ड परीक्षा के परिणाम लगभग सभी को प्राप्त हो गए होंगे । मैं सबसे पहले असफल छात्रों को बताना चाहूंगा कि वे बिल्कुल निराश मत होवें, पास - फेल, और हार जीत का उतार - चढ़ाव ही जीवन का नाम है । अगर आप को असफलता हाथ लगी है तो निश्चित रूप से  आपको सुधार की आवश्यकता है, अपनी  रणनीति में बदलाव के साथ पुनः प्रयास करें । जब तक हम अपनी कमियों को छुपायेंगे तब तक सुधार सम्भव नही है । किसी विद्वान ने कहा है- "काबिले तारीफ और बुलंद मकसद में नाकामयाब रहना भी कम काबिले तारीफ नही होता ।"
सभी सफल छात्रों को बहुत बहुत बधाई । सभी उत्तीर्ण छात्रों से अपेक्षा है कि अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव करें और उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होवें। सफलता और असफलता के बीच बस नज़रिये का फांसला है, हमे अपना नजरिया  हमेंशा सकारात्मक ही रखना चाहिए  चाहे  जितना विषम परिस्थिति हो । नज़रिया बदलो नज़ारा  खुद ही बदल जायेगा । मेरा मानना है हम दूसरों के लिए जो सोंचते  हैं वही खुद के निष्पादन पर प्रदीप्त होता है । यदि हम समन्वित रूप से सबको साथ लेकर चलते हैं तो परिणाम लाभप्रद और सुखद होते है और यदि हम सब कुछ अकेले ही हासिल करना चाहते हैं तो परिणाम कष्ट प्रद और सफलता मीलो दूर हो जाती है ।
प्रख्यात विद्वान बाबू श्याम सुंदर ने कहा है-  सफलता सार्वजनिक उत्सव है और असफलता व्यक्तिगत शोक ।
अमित दीक्षित"आदिदेव"
आदिदेव वेलफेयर फॉउंडेशन
फोन:05224042483,
मो.9453934488

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें