शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) भारत व भारतीयों के हित में है ।

मित्रों नमस्कार ।
मैं पिछले एक सप्ताह से देख रहा हूँ भारत मे विभिन्न शहरों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)  का विरोध प्रदर्शन हो रहा है । एक लोकतांत्रिक देश मे किसी भी तरह की असहमति के लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी है । जो भी लोग सरकार या समाज के किसी मामले से असहमत हो तो वे बेसक अपनी बात रख सकते है किन्तु मैं उन सभी आंदोलनकारियों से कहना चाहता हूँ कि किसी भी विषय पर अपने विचार रखने के लिए या उसका समर्थन या विरोध करने से पहले उस विषय का बारीकी से अध्ययन करना चाहिए । 
वर्तमान समय मे जो विरोध प्रदर्शन हो रहे है इसमें सबसे दुखद तो ये है कि किसी को मुद्दा ही नही पता है और मार काट पर उतारू हैं । सभी प्रदर्शन कारी दुहाई तो गांधी जी के विचारों की करते है किंतु काम हिंसात्मक और अशांति पूर्ण कर रहे हैं । ये कृत्य देश हित मे नही है ।
मित्रों मैं नागरिकता संशोधन अधिनियम के सन्दर्भ में समाचारों में देख रहा हूँ कि तमाम विपक्षी पार्टी के छुटभैय्ये नेता भी आग उगलने का कार्य कर रहे हैं जबकि इन प्रदर्शनों में एकत्रित होने वाली भीड़ को किसी विषय विशेष का तनिक भी ज्ञान नही है । 
नागरिकता संशोधन अधिनियम का मूल उद्देश्य भारत के उन पड़ोसी देशों जो भारत से ही विभाजित होकर बने है के  शोसित अल्पसंख्यक परिवारों को नागरिकता प्रदान करना है ।
इस अधिनियम में कोई भी ऐसी बात नही है जो वर्तमान भारतीय नागरिकों के किसी भी अधिकार को क्षति पहुचा रहा है ।
अतैव मैं सभी भारतीयों से विनम्र आग्रह करता हूँ कि कृपया करके सभी युवा जन मिलकर भारत के विकास में सहयोग करें । किसी भी तरह की भ्रामक सूचना से बहकावे में न आएं । हमारा देश इस समय करवट बदल रहा है। नए भारत की ओर अग्रसर हो रहा है आप सभी इसमे सकारात्मक योगदान करें । 
जय हिंद जय भारत। 

जय हिंद जय भारत। 
अमित दीक्षित"आदिदेव"
अधिवक्ता
माननीय उच्च न्यायालय 
खंडपीठ लखनऊ उत्तर प्रदेश ।

1 टिप्पणी: