स्वरोजगार से बने नए भारत के कर्णधार !!!
दोस्तों प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बढ़ती जनसंख्या और घटते रोजगार की दशा में न्यू एंटरप्रन्योर एवं रोजगार सृजन की महती आवश्यकता है । इस चुनौती की घड़ी में जो लोग स्वरोजगार करने का साहस रखते हों वे नौकरी करने से बेहतर किसी उद्योग की स्थापना के बारे में सोंचे जिससे समाज में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को एक नया अवसर प्रदान होगा और आप एक रोजगार प्रदाता के रूप में अपनी पहचान बनायेंगे । वर्तमान में योग्य और उत्साही युवाओं के लिए बाजार में तमाम अवसर उपलब्ध हैं जिसके स्टार्टअप में सरकार विविन्न प्रकार की रियायतें प्रदान करती है साथ ही रियायती दरों पर ऋण प्रदान करती है। आज देश को ऐसे नवजवानो की जरुरत है जो स्वरोजगार को प्राथमिकता पर रखें और उद्द्योगों के विकास में सहायक बनें । भारत सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएँ हैं जो कि लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्द्योगों में लगभग 90 % तक ऋण उपलब्ध करवा रही हैं साथ ही बड़ी - बड़ी देशी एवं विदेशी कंपनियां फ्रेंचाइजी के माध्यम से नवयुवकों एवं नए उद्यमियों को मामूली शर्तों पर व्यापार अवं प्रोडक्शन यूनिट लगाने का अवसर प्रदान करती हैं । जिसमें एक साथ 25 से 50 कुशल एवं अकुशल बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जा सकता है । इस प्रकार यदि प्रत्येक वर्ष एक लाख युवा भी नए उद्द्योग कि स्थापना करता है तो प्रत्येक वर्ष औसतन 20 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित किये जा सकते हैं । इन अवसरों और रियायतों का लाभ उठाये और अपने विकास के साथ - साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें । यदि आप स्वयं की क्षमताओं को पहचान नहीं पा रहे हैं, किसी कॉर्पोरेट एडवाइजर से संपर्क करे और नए अवसरों कि पहचान करें । अक्सर अद्भुत चीजें हमारे बहुत करीब होती है किन्तु हम लोग उन्हें पहचान पाने में असमर्थ होते हैं । आज देश आपको आवाहन करता हैं कि आगे आये और नए भारत के निर्माण में भागीदार बनें।अमित दीक्षित “आदिदेव”
आदिदेव करियर कॉउंसलर “करो सलाह,रहो अगाह "
(करियर कॉउंसलिंग,स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट)
S-221, Ground Floor Sahara Shopping Center Faizabad Road Lucknow.
Website: www.adidev.co.in Email:- Aadidev222@gmail.comWhats App No. 8960330862, Mobile No.:-9453934488

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें