रविवार, 24 दिसंबर 2017

आप सभी को सुशासन दिवस पर बहुत बहुत बधाई और मंगलकामनाये ।

दैहिक दैविक भौतिक तापा।
राम राज नहिं काहुहि ब्यापा॥
सब नर करहिं परस्पर प्रीती।
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती॥
भावार्थ
'रामराज्य' में दैहिक, दैविक और भौतिक ताप किसी को नहीं व्यापते। सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते हैं और वेदों में बताई हुई नीति (मर्यादा) में तत्पर रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं ll
सुशासन दिवस पर सभी मित्रों से निवेदन है कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की अपेक्षा अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर ज्यादा गंभीर होने की आवश्यकता है । क्योकि कर्तव्य अधिकारों के पूरक हैं । आज देश के हर कोने से बस अधिकारों की मांग सुनाई देती है ।हमें देश के प्रति, माता- पिता, पुत्र, पत्नी , गुरु- शिष्य और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना होगा । तभी एक बेहतर समाज की स्थापना होगी, तभी सरकार भी जन - जन तक अपनी पहुंच बना पाएगी । तभी शासन स्वशासन और सुशासन की संकल्पना साकार होगी ।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
आज ही के दिन हमारे देश के महान शिक्षाविद भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, सर्वप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म हुआ था । दोनो ही भारत माता के सपूतो ने राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय योगदान दिया । इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में भी मनाया जाता है ।
आप सभी को इस पावन दिन पर बहुत बहुत बधाई और मंगलकामनाये ।
आपका
अमित दीक्षित "आदिदेव"
संस्थापक / अध्यक्ष
आदिदेव वेलफेयर फाउंडेशन
📞9453934488,8960330862
https://www.facebook.com/Aadidevngo

रविवार, 17 दिसंबर 2017

नीति वाक्य

दुनिया में शत्रु और मित्र पहले से नही होते, बनाने से बनते हैं । कोई भी व्यक्ति कुरूप और सुरूप हमारी दृष्टि के अनुरूप होता है । - आदिदेव

सोमवार, 2 अक्टूबर 2017

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस, गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर अनंत शुभकामनाएं ।।।

हमें अक्सर पता नही होता कि हम जो भी कार्य करेंगे उसका परिणाम कैसा होगा, किन्तु इसका यह मतलब तो नही की हम कुछ भी न करें इससे तो कोई नतीजा ही नही निकलेगा ।
- महात्मा गांधी
मित्रों आज गांधी जी की जयंती है, एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई इंसान हो जो दिन में कई बार न लेता हो, तकरीबन हर भारत वासी उनके नाम और काम से वाकिफ है। और सभी का अपना अलग-अलग आशय होता है। सामान्य तौर मजबूरी का नाम, कभी एक गाल पे तमाचा मारने की बात पर तो कभी सत्य, अहिंसा एवं भारत छोडो आंदोलन को लेकर। आज हमारी सरकारें स्वच्छता के मुद्दे पर गांधी जी का ही उदाहरण प्रस्तुत करती
हैं ।
मैं आप सभी से विनम्र आग्रह करता हूँ कि आइये मिलकर हम संकल्प ले कि हम अपने समाज से कुरीतियों, छुआछूत, जातिगत भेदभाव, नशाखोरी, बेरोजगारी, अशिक्षा, और लिंगभेद को मिटायेंगे और एक नए भारत का निर्माण करेंगे ।
हम सभी भारतवासी गांधी जी के आदर्शों पर चल कर विश्वबंधुत्व का संदेश अखिल विश्व मे फैलाएंगे अपने माता- पिता व वृद्ध जनों, पड़ोसी, सहकर्मी, और सहपाठी के साथ सद्भाव पूर्वक रहेंगे। भारत देश को विश्व गुरु बनाएंगे ।
इसी संकल्प के साथ प्रत्येक जन को जो नित नूतन का सृजन करने में विश्वास रखता है उसे अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस, गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर अनंत शुभकामनाएं ।।।
!! जय जवान,जय किसान !!

शुक्रवार, 3 मार्च 2017

गैर सरकारी संगठन एक उभरता करियर

मित्रों आज वैश्वीकरण के बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर बाज़ारीकरण और उदारीकरण की अर्थव्यवस्था  में रोजगार  के तमाम नए अवशर मिल रहे है वही डिजिटलीकरण,  ड्रोन , रोबोट टेक्नोलॉजी एवं e - शॉपिंग  के इस दौर में रोजगार में काफी  कमी भी आ रही है ! इस विरोधाभासी  अर्थव्यवस्था    में एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में गैर सरकारी संगठनो के  प्रबंधन का क्षेत्र युवाओं को बहुत आकर्षित कर रहा है ! वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट   के लिए भारत में ही नही अपितु विश्व के तमाम विकशित देशों के  राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों में पेशेवर सामाजिक प्रबंधकों की  मांग बढ़ी है ! असल में एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट के अन्तर्गत वे व्यक्ति आते है जो सामाजिक कार्यों में रूचि रखते है तथा समाज में होने वाली सम सामयिक समस्याओं की फ़िक्र करते हैं ! सामान्यतया एन0 जी0 ओ0 मैनेजमेंट  का कार्य लोग अपनी रुचियों को पूरा करने के लिए करते थे किन्तु आज के बदलते परिवेश में गैर सरकारी संगठन न सिर्फ एक करियर विकल्प  के रूप में उभर रहा है बल्कि उत्साही एवं कर्मठ लोगों के लिए एक स्वरोजगार का बेहतर अवशर  बनकर उभरा है ! भारत के सन्दर्भ में शायद ही कोई ऐसी सरकारी योजना होगी जो गैर सरकारी संगठनो  के सहयोग के बिना पूरी हो पाए ! लगभग सभी राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की योजनाओं में जैसे स्वास्थ्य सेवा कैम्पैन, पर्यावरण एवं प्रदूषण से जुडी योजनाए , प्राकृतिक आपदाओं में चलाये जाने वाले रहत शिविर, सर्व  शिक्षा अभियान के  आंदोलन, अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए आश्रय स्थल और ओल्ड  ऐज होम  का निर्माण कार्य तथा महिला शशक्तिकरण और निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने  संबंधी कैम्प इत्यादि ! इन सभी कार्यों को करने के लिए बड़े - बड़े गैर सरकारी संगठनो  को जिम्मेदारी सौपी जाती है और इन संगठनो  को योग्य एवं पेशेवर लोगों की तलाश  रहती है ! आज के दौर में सरकार ने सभी छोटी - बड़ी कंपनियों के सामाजिक दायित्व के लिए कॉर्पोरेट सोसल रिस्पॉसिबिलिटी का निवर्हन करने के लिए एक निश्चित कोष का निर्माण करने का नियम बना रखा है जिससे लगभग सभी कॉर्पोरेट घराने एन0 जी0 ओ0  मैनेजर  की नियुक्ति  करते है ! वर्तमान समय में एक एन0 जी0 ओ0  मैनेजर  का सालाना वेतन तीन लाख रुपये से पचास लाख रुपये तक होता है ! सभी देशी एवं विदेशी  कंपनियां अपनी आमदनी  का एक बड़ा हिस्सा एन0 जी0 ओ0 में दान करके देश की  ग्रामीण  शिक्षा के स्तर में एवं सामाजिक सुरक्षा  में सुधार लाने में योगदान कर रही है  ! भारत में वतमान में कार्यरत एन0 जी0 ओ0   शिव नाडार फाउंडेशन , सहारा वेलफेयर फाउंडेशन , अजीम प्रेम जी फाउंडेशन , बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, यूनिसेफ, यूनेस्को , डब्ल्यू एच ओ , बचपन बचाओ आंदोलन व मानस पर्यावरण संरक्षण संस्था इत्यादि प्रमुख हैं ! इन सभी एन0 जी0 ओ0  में युवाओं को स्टेट कोऑर्डिनेटर , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, मानव संसाधन प्रबंधक एवं वालेंटियर के रूप में सेवा का अवसर मिलता है ! इन सभी संगठनों में कार्य करने के लिए सामाजिक कार्य एवं आपदा प्रबंधन, कानून एवं  चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन की आवस्यकता होती है ! आज लगभग  सभी बड़े शहरों में स्नातक , परास्नातक , डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन लेकर इस क्षेत्र में भविष्य सुरक्षित  किया जा सकता है !  प्रमुख रूप से समाज कार्य के विषय में स्नातक एवं परास्नातक का कोर्स करने वाले छात्रों को विशेष  वरीयता मिलती है ! साथ ही मनोविज्ञान एवं कम्युनिटी मेडिसिन आदि में परास्नातक करके  भी एन0 जी0 ओ0  मैनेजमेंट  में अच्छे मुकाम को हाशिल किया जा सकता है ! देश और समाज की सेवा के साथ अपने भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है ! इन विषयों में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्व विद्यालय के समाज कार्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है ! देश के कई प्रमुख संसथान है जो समाज विज्ञान के पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिद्ध है जिनमें टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेस , जामिया मिल्लिया विश्व विद्यालय , दिल्ली विश्व विद्यालय , मद्रास स्कूल ऑफ़ सोसल वर्क एवं लोहिया कॉलेज ऑफ़ सॉइल साइंसेस इत्यादि  हैं ! ऐसे छात्र जो किन्ही कारणों से बाहर नही जा सकते उनके लिए भी देश में कई पत्राचार विश्व विद्यालय है जो की घर  बैठे ऐसे कोर्सेज को उपलब्ध करवाते है जिनमे इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी , मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्विद्यालय व नेता जी शुभास मुक्त विश्व विद्यालय  प्रमुख   हैं ! इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इन्टरनेट पर सर्च किया जा सकता है ! यदि अधिक जानकारी की आवस्यकता हों तो इस वेबसाइट www.aadidev.co.in पर अपनी क़्वेरी  पोस्ट की जा सकती है !
अमित दीक्षित " आदिदेव"  
करियर कॉउंसलर एवं डायरेक्टर 
आदिदेव करियर कॉउंसलर इंदिरा नगर लखनऊ
www.aadidev.co.in, Email: Aadidev222@gmail.com, 
05224042483, 8960330862, 9453934488

बुधवार, 4 जनवरी 2017

आदिदेव उवाच !: विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies...

आदिदेव उवाच !: विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies...: एक समय था जब लोग कहते थे की जब जिंदगी में कुछ न कर पावो तो वकालत की  पढाई कर लो जिंदगी संवर जाएगी | परंतु वर्तमान दौर में यह  रूढ़ि उक्ति बद...

आदिदेव उवाच !: विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies...

आदिदेव उवाच !: विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies...: एक समय था जब लोग कहते थे की जब जिंदगी में कुछ न कर पावो तो वकालत की  पढाई कर लो जिंदगी संवर जाएगी | परंतु वर्तमान दौर में यह  रूढ़ि उक्ति बद...

मंगलवार, 3 जनवरी 2017

आदिदेव उवाच !: विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies...

आदिदेव उवाच !: विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies...: एक समय था जब लोग कहते थे की जब जिंदगी में कुछ न कर पावो तो वकालत की  पढाई कर लो जिंदगी संवर जाएगी | परंतु वर्तमान दौर में यह  रूढ़ि उक्ति बद...

विधि के अध्ययन में करियर ( Career In Legal Studies) By Amit Dixit "Aadidev"

एक समय था जब लोग कहते थे की जब जिंदगी में कुछ न कर पावो तो वकालत की  पढाई कर लो जिंदगी संवर जाएगी | परंतु वर्तमान दौर में यह  रूढ़ि उक्ति बदल गई है | अब वकालत का पेशा एक शानदार करियर के रूप में उभर कर सामने आ गया है | आज के बदलते परिवेश में नित नए  कानूनों का निर्माण हो रहा है | इन नए नियम - कानून और अधिनियमो की सही समझ होने के लिए कानून की सही और तथ्यपरक जानकारी होना अत्यावश्यक है इसलिए जीवन के सभी क्षेत्रों में विधि विशेषज्ञों  की मांग  बढ़ गई है ! वर्तमान समय में कानून की स्नातक डिग्री हाशिल करने के बाद युवाओं के लिए सैकड़ों अवसर उपलब्ध  है  | जिसमें एक सबसे परंपरागत करियर है वकालत करना | वकालत का  पेशा प्रारम्भ से ही विद्वता , वैभव एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ - साथ समाजसेवा का एक अभिनव क्षेत्र रहा है |  आपको यह जान कर आश्चर्य होगा की दुनिया के अधिकांश महान व्यक्तित्व क़ानून के ही छात्र रहे है और उन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक एडवोकेट के रूप में की थी , जिसमें आप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन  , पंडित  मोतीलाल नेहरू और देशबंधू चितरंजन दास, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जैसे महान लोगों के साथ - साथ आज के दौर में फली एस नरीमन , राम जेठ मलानी , सोली सोराबजी,  हरीश साल्वे , के टी एस तुलसी , शांति भूषण और प्रशांत भूषण,  कपिल सिब्बल,  अरुण जेटली,  गोपाल सुब्रमण्यम,  मुकुल रोहतगी,  अभषेक मनु शंघवी और  हरीश शाल्वे जैसे व्यक्तित्वों  ने एडवोकेसी के साथ ही समाज  के अन्य क्षेत्रों   में भी मुकाम हाशिल  किया ही |  वकालत  के अलाया  न्यायिक सेवा , व्यापारिक संस्थानोंओ में विधि सलाहकार , लॉ  फर्म  खोलना , लीगल प्रोसेस आउटसोर्सिंग , विधि   पत्रकारिता , तमाम सरकारी विभागों में विधि विशेषज्ञों की भर्ती समय समय पर आती रहती  हैं | इन सबके  अलाया  यदि  विधि के क्षेत्र में शोध कार्य किया जाये तो ये भी एक अपर सम्भावनावों वाला क्षेत्र है जिससे विश्वविद्यालयों में अध्यापन का अवसर प्रदान होता है | वर्तमान में तमाम गैर   सरकारी संस्थाओं ने विधि के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग  लिया है जिससे ये प्रतीत  होता है की एन जी ओ इत्यादि में भी विधि छात्रों को करियर बनाने  का बेहतर अवशर मिल सकता है | कानून की पढाई के लिए दो  प्रकार के पाठ्य क्रम उपलब्ध  हैं जिसमे पहला त्रिवर्षीय कोर्स है जिसे किसी भी स्नातक डिग्री के बाद किए जा सकता है| दूसरा कोर्स है पंचवर्षीय कार्यक्रम है जिसमे बारहवीं के बाद एडमिशन लिया जा सकता है | पञ्च वर्षीय कोर्स  के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे सफल होने वाले छात्रों को देश के प्रमुख राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है तो आज जरूरत है एक कुशल कानून के जान कर  की जो  की भारत के कानूनों को जन- जन  के मन तक पहुचाये  और लोगों में कानून की  समझ का विकास करने में सहायता  प्रदान करें | विधि की प्रवेश प्रक्रिया सामान्यतया  फरवरी   और मार्च माह में प्रारम्भ हो जाती है जिसके लिए तमाम सूचनाएं इन्टरनेट से  प्राप्त    की जा सकती हैं तथा और विशेष  जानकारी के लिए निम्नलिखित ईमेल  आई डी   पर  संपर्क  किया जा सकता है .
- अमित दीक्षित " आदिदेव"  
करियर कॉउंसलर एवं डायरेक्टर 
आदिदेव करियर कॉउंसलर इंदिरा नगर लखनऊ
Email: Aadidev222@gmail.com, 8960330862, 9453934488
https://www.facebook.com/aadidev222

रविवार, 1 जनवरी 2017

नूतन वर्ष -2017 की हार्दिक मंगल कामनाएं !

मान प्रतिष्ठा यश बढे, मिले अपरिमित हर्ष !
जीवन में आते रहें, शत - शत नूतन वर्ष !!
आपको
 Amit Dixit "Aadidev"
आदिदेव करियर कॉउंसलर लखनऊ
"करो सलाह, रहो  अगाह "
(Career Counseling, Skill Training & Placement)
S-221,G.F. Sahara Shopping Centre, Faizabad Road Indira Nagar Lucknow🇮🇳.
☎Ph.No.05224032383, 📞📶Mob.8960330862.  📧Email:aadidev222@gmail.कॉम,
📡Website:- www.aadidev.co.in
नूतन वर्ष -2017 की हार्दिक मंगल कामनाएं !